Gujarat Assembly Election 2022: आज इलेक्शन कमीशन गुजरात चुनाव की तिथियों का कर सकता है ऐलान

Gujarat Assembly Election 2022: इलेक्शन कमीशन बुधवार यानी आज गुजरात इलेक्शन की तिथियों की घोषणा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असेंबली इलेक्शन के लिए वोटिंग 2 चरणों में हो सकती है, जिसमें फर्स्ट फेज के लिए वोटिंग 30 नवंबर या 1 दिसंबर को हो सकती है। वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है, जिसके पश्चात वोट की काउंटिंग 8 दिसंबर को हो सकती है।

इलेक्शन की तारीखों के ऐलान के पूर्व ही लगभग सभी पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं। AAP सुप्रीमों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में दौरा कर रहे हैं, जहां वह कई चुनावी वादे भी कर रहे हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रेसिडेंट चिराग पासवान ने भी गुजरात असेंबली इलेक्शन में अपनी पार्टी की तरफ से कैंडिडेट का ऐलान कर चुके हैं।

विधानसभा चुनाव के ऐलान के पूर्व गुजरात के पंचमहल विधानसभा सीट से पूर्व एमपी  प्रभात सिंह चौहान ने मंगलवार यानी बीते कल भाजपा का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोधरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है, जिसके चलते चुनाव से ठीक पूर्व  प्रभात सिंह चौहान का कांग्रेस में में जाना , भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles