Saturday, November 23, 2024

gujarat assembly elections: कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, जानिए किस नेता को मिला टिकट

कांग्रेस ने गुजरात असेंबली इलेक्शन (Gujarat Assembly Elections) के लिए 46 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी (Gujarat Congress Candidate list) की. इससे पूर्व कांग्रेस बीते शुक्रवार को 43 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी.

कांग्रेस ने गुजरात आगामी इलेक्शन के लिए गुरुवार को 46 कैंडिडेट्स की अपनी दूसरी लिस्ट जारी (Gujarat congress candidate list) कर दी है. पार्टी अब तक कुल 89 नामों का ऐलान कर चुकी है. इससे पूर्व  कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को 43 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट में जिन नेताओं के नाम सम्मिलित हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया (Arjanbhai Bhudia), जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी (Bhikhabhai Joshi), सूरत पूर्व विधानसभा सीट असलम साइकिलवाला (Aslam Cyclewala), सूरत उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से  अशोकभाई पटेल (Ashokbhai Patel) और वलसाड से कमलकुमार पटेल (Kamal Kumar Patel) का नाम शामिल है.

इससे पूर्व गुजरात असेंबली चुनाव (Assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. भाजपा ने सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को घाटलोडिया से उम्मीदवार घोषित किया गया है. निवर्तमान सीएम इसी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. वृहस्पतिवार सुबह जारी की गई इस पहली सूची में 160 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles