आईएसआईएस के चार आतंकवादियों को अहमदाबाद हवाई अड्डे से गुजरात एटीएस ने धर दबोचा

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड‍्डे से एटीएस की टीम ने आईएसआईएस के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन है और ये चारों आतंकवादी श्रीलंका के नागरिक हैं। गुजरात एटीएस की टीम को केंद्रीय एजेंसी ने इन चारों आतंकवादियों के अहमदाबाद पहुंचने का इनपुट दिया था। इसके बाद एटीएस टीम ने अपने सदस्यों को एलर्ट कर दिया और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर टीम तैनात कर दी। जैसे ही ये चारों आतंकवादी हवाई अड्डे से बाहर निकले तुरंत इनको गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम इन चारों आतंकियों को गुप्त स्थान पर लेकर गई है जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना मिली थी कि चार आतंकी जो श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं। ये चारों आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आए हैं फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

चारों आतंकियों के पास से जो टिकट मिले हैं, उसके आधार पर ये चेन्नई से अहमदाबाद आए हैं। इससे पहले ये चारों श्रीलंका के कोलंबो से तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से दूसरी फ्लाइट लेकर अहमदाबाद आए, जहां इन चारों को धर दबोचा गया। बताया जाता है कि चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचने के बाद चारों आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। इन चारों आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने का टास्क दिया गया था। आपको बता दें कि आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया), जिसे आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत) के नाम से भी जाना जाता है, एक हिंसक विचारधारा वाला जिहादी आतंकी समूह है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles