गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने रविवार सुबह 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसको लेकर गुजरात बोर्ड की तरफ से एक अधिसूचना भी जारी हुई है। बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। कक्षा 12वीं के जनरल और अन्य स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे। अभी आर्ट्स और कॉमर्स विषय का रिजल्ट आना बाकी है। छात्र अपना रिजल्ट gseb.org पर क्लिक कर देख सकते हैं।
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में छह अंकों की सीट संख्या को दर्ज करना होगा। इसके बाद छात्र रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। छात्रों को मार्कशीट उनके स्कूल और रजिस्टर्ड एग्जाम सेंटर में उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकि, इस बारे में अभी किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
71.34 फीसदी छात्र हुए पास
बता दें कि इस साल कुल 71.34% छात्रों 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में पास हुए हैं। बीते साल इससे ज्यादा 71.90 फीसदी छात्रों ने गुजरात बोर्ड की विज्ञान की परीक्षा पास की थी। इस बार कुल 1,16,643 पंजीकृत छात्रों में से 1,16,494 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। गुजरात बोर्ड ने मार्च के महीने में परीक्षाओं का आयोजन किया था।
यह भी पढ़ें: पुलिस में चाहिये नौकरी तो यहां करे अप्लाई, 49 हजार मिलेगी सैलरी