Gujarat election 2022: सूरत में पकड़ी गई 75 लाख की नगदी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है जांच

गुजरात असेंबली इलेक्शन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को लेकर सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बुधवार यानी आज सूरत के महिधरपुरा इलाके से एक कार को जांच के लिए रोका गया जिसमें से 75 लाख की नगदी बरामद हुई है। मामले में कार सवार दो अभियुक्तों को अरेस्ट भी किया गया है जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।

कार से भारी तादाद में नगदी मिलने के बाद इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दी गई। इनकम टैक्स   मौके पर पहुंचकर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। अरेस्ट किए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। इतनी भारी तादाद में नकदी कहां से आई, कहां ले जाया जा रहा था, रुपए किसके हैं, आदि सवाल अरेस्ट किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछे जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि कार से कांग्रेस का पास बरामद हुआ है। इस प्रकरण में सूरत कांग्रेस प्रमुख  नैषाद देसाई ने कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए पुलिस और सिस्टम का गलत प्रयोग किया जा रहा है। अरेस्ट लोगों का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles