गुजरात में असेंबली इलेक्शन को लेकर सियासी सरगर्मियां तीव्र हो गई हैं। आम आदर्मी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक सभी नेता भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए अपने-अपने इलाके में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है।
बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के 15 पूर्व पदाधिकारी समेत 200 कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। खबरों के मुताबिक, यह सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी की रीति और नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। गौरतलब है कि पिछले दिनों AAP ने भी दावा किया था कि कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर लगभग 200 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं ने अब AAP में शामिल हो गए है।
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान से हुए थे आहत
खबरों के मुताबिक, AAP से रिश्ता तोड़ने वाले सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म परिवर्तन से जुड़े एक बयान से काफी आहत है। इसके पश्चात उन्होंने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।