इलेक्शन कमीशन (ECI) ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की तिथियों की घोषणा कर दी है. गुजरात (Gujarat) में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के साथ गुजरात असेंबली इलेक्शन का रिजल्ट (Gujarat Assembly Election Results) आएगा. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात इलेक्शन के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. गुजरात चुनाव के लिए 51,000 से अधिक पोलिंग बूथ निर्धारित हैं, जिनमें 34,000 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात इलेक्शन दो चरणों में संपन्न होगा. 89 सीटों के लिए मतदान 1 दिसंबर को और 93 सीटों के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में कम वोटिंग पार्सेंटेज वाले बूथों की पहचान की गई है, वहां वोटिंग पार्सेंटेज बढ़ाने के लिए विशेष कोशिश की जाएगी. हम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान करने में शहरी लोगों की उदासीनता पर भी गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं.
The date of counting for Gujarat Assembly polls will coincide with Himachal Pradesh on the 8th of December. The entire process of Assembly elections to be completed on the 10th of December: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar pic.twitter.com/vafbfhJODH
— ANI (@ANI) November 3, 2022
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 फेज के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर को प्रारंभ होगी और 14 नवंबर को खत्म हो जाएगी. वहीं, 2 फेज के लिए नॉमिनेशन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. प्रथम चरण में 89 सीटों के लिए पर्चा वापस लेने की आखिरी तिथि 18 नवंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर है.