Gujarat election: इलेक्शन कमीशन के सामने मनीष सिसोदिया का धरना,बोले – बंदूक की नोक पर रद्द कराया गया उम्मीदवार का नामांकन

Gujarat election: इलेक्शन कमीशन के सामने मनीष सिसोदिया का धरना,बोले – बंदूक की नोक पर रद्द कराया उम्मीदवार का नामांकन

आगामी माह दिसंबर में होने वाले असेंबली इलेक्शन का रण काफी रोचक होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सूरत (पूर्व) विधानसभा सीट से कैंडिडेट कंचन जरीवाला ने आज यानी 16 नवंबर को अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है। इससे पूर्व आप ने भारतीय जनता पार्टी पर जरीवाला को कैडनैप करने और जबर्दस्ती नॉमिनेशन वापसी का प्रेसर बनाने का आरोप लगाया था। 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी  ने सूरत(पूर्व) से हमारे कैंडिडेट कंचल जरीवाला को किडनैपकर लिया गया था। उन्हें अंतिम  बार कल RO दफ्तर में देखा गया था। 

दिल्ली डिप्टी सीएम ने मीडिया के सामने कहा कि बीजेपी AAP प्रत्याशी का पर्चा रद्द  करवाने का प्रयास कर रही है। सिसोदिया ने बताया, 500 से अधिक पुलिस वाले जबरन कंचन जरीवाला को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय लेकर पहुंचे और उन पर पर्चा वापस लेने का दाबव बनाया गया। सिसोदिया ने कहा, जो कुछ हो रहा है वह इलेक्शन कमीशन  पर प्रश्न खड़ा करता है। उन्होंने कहा, मैंने इलेक्शन कमिश्नर से मिलने का वक्त मांगा है।

Previous articlecsk retained players 2023: एमएस धोनी, कैप्टन जडेजा समेत CSK ने कुल 8 प्लेयर्स को किया रिलीज
Next articleकटुआ सामूहिक दुष्कर्म मामले में SC का अहम आदेश, आरोपी शुभम सांग्रा को बालिग मानकर चलेगा मुकदमा