Gujarat Politics: गुजरात में AAP के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी , BJP पर लाल हुए केजरीवाल

गुजरात में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी एक्टिव हैं। गुजरात भारतीय जनता पार्टी  का गढ़ माना जाता है परंतु यहां आम आदमी पार्टी सत्ता काबिज करने के लिए येडी से चोटी का जोर लगा रही है। गुजरात में AAP नेता इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर लिखा कि “केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस पर गुजरात पुलिस की रेड। दो घंटे तलाशी लेकर चले गए। कुछ नहीं मिला। बोले फिर आएंगे।”

 हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त हैं : अरविंद केजरीवाल 

जिसके प्रतिउत्तर में सीएम केजरीवाल ने कहा कि “गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है। “आप” के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है। दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।”

अनेकों बार गुजरात यात्रा पर जा चुके हैं केजरीवाल 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अगस्त से अब तक अनेकों बार गुजरात प्रदेश की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने गिर सोमनाथ जनपद के वेरावल और राजकोट में चुनाव  प्रचार कर अगस्त माह की प्रारंभ की थी। अपने अगले दौरे के दौरान उन्होंने जामनगर में व्यापार वर्ग के लोगों और छोटा उदयपुर जनपद के बोडली में आदिवासियों से बात की। बाद में उन्होंने अहमदाबाद में और फिर कच्छ के भुज में दो भिन्न -भिन्न दौरा के दौरान टाउन हॉल मीटिंग की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles