गुजरात असेंबली इलेक्शन के फर्स्ट फेज के लिए 89 विधानसभा क्षेत्रों मे वोटिंग जारी है। आज सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी भाग में 19 जनपदों में फैली 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। कुल 788 कैंडिडेट चुनावी रण में उतरे हैं। बृहस्पतिवार को 14,382 पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से इलेक्शन लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सीएम पद के कैंडिडेट इसुदन गढ़वी खंभालिया से, पूर्व कांग्रेस नेता और वीरमगाम से बीजेपी प्रत्याशी हार्दिक पटेल और जामनगर (उत्तर) से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा चुनाव रण में हैं।
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोग प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार के लिए वोट कर रहे हैं। हर वर्ग के लोग वोटिंग कर रहे हैं और हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएंगे ।
प्रदेश के 19 जनपदों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों पर सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। 19 जनपदों में अमरेली में 19.00, भरूच में 17.57, भावनगर में 18.84, बोटर में 18.50, डंग्स में 24.99, देवभूमि द्वारका में 15.86, गीर सोमनाथ में 20.75, जामनगर में 17.85, जूनागढ़ में 18.85, कच्छ में 17.62, मोरबी में 22.27, नर्मदा में 23.73, नवसारी में 21.79, पोरबंदर में 16.49, राजकोट में 18.98, सूरत में 16.99, सुरेंद्रनगर में 20.67, तापी में 26.47, वलसाड़ में 19.57 फीसदी मतदान हुआ है।
Gujarat | Mandhatasinh Jadej Thakor Saheb and Kadambari Devi – members of the erstwhile royal family in Rajkot cast their votes today in the first phase of #GujaratElection2022
They arrived at the polling station in a vintage car. pic.twitter.com/o2XRv60zCr
— ANI (@ANI) December 1, 2022