Gujarat Election 2022 सीएम योगी आज जनसभा और रोड शो को करेंगे संबोधित , द्वाराधीश मंदिर में टेकेंगे माथा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज गुजरात में तीन चुनावी रैलियों  और एक रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।

योगी आज दोपहर  लगभग 12 बजे द्वारका निर्वारचन क्षेत्र स्थित सतवारा भुवन वाड़ी में पार्टी कैंडिडेट पबुभा मनेक के सपोर्ट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद योगी आदित्यनाथ द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।

सीएम योगी  दोपहर 3.10 बजे कच्छ जनपद  की रापड़ निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जडेजा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे मोरबी के ध्ररांगधरा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कैंडिडेट प्रकाश भाई वरमोरा के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। योगी शाम 6.30 से शाम 7.15 बजे तक सूरत जनपद की वारछा निर्वाचन  क्षेत्र में कैंडिडेट किशोर भाई रोड शो करेंगे। उनका रात 9.30 बजे वापस  राजधानी लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles