Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार यानी बिते कल कहा कि हालियां संपन्न गुजरात असेंबली इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड़ जीत पूरा सियासी दृश्य बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों पर इसका पॉजिटीव इफेक्ट पड़ेगा।
2022 में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत का हवाला देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि रिजल्ट गुजरात के पार्टी के गढ़ होने का प्रमाण थे। शाह का यह बयान रविवार को सूरत सिटी और जिला बीजेपी की तरफ से आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह को डीजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए आया।
उन्होंने कहा, “इस चुनाव में कई नई पार्टियां आईं, अलग-अलग दावे और गारंटी की, लेकिन नतीजों के बाद इन सभी पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। नतीजों ने दिखाया कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का स्वागत करने के लिए तैयार थे। जीत ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है कि गुजरात क्षेत्र भाजपा का गढ़ था और रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, “गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देश भर के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।” जीत पर गुजरात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य लोगों को बधाई दी।
साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 2022 के असेंबली इलेक्शन में ऐतिहासिक नतीजे भाजपा की बूथ स्तरीय पेज समिति से लेकर प्रदेश प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं।