Gujrat Polls 2022: सीनियर बीजेपी नेता जेएन ब्यास कांग्रेस में हुए शामिल, मोदी मंत्रिमंडल का रह चुके हैं सदस्य

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्रिमंडल में पूर्व मिनिस्टर जय नारायण ब्यास ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में अपने बेटे समीर व्यास के साथ दल की प्राथमिक सदस्यता ली। इसी माह में जय नारायण व्यास ने भाजपा का हाथ छोड़ा था ।

सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र से चार बार के एमएलए जेएन व्यास तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल सदस्य भी रह चुके हैं। 2017 के असेंबली इलेक्शन में व्यास कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव में असफल हुए थे, जिसके चलते इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। इस वजह से वह लंबे वक्त से पार्टी आलाकमान से खफा चल रहे थे।

खड़गे ने भाजपा पर साधा निशाना 

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा कि गुजरात में 27 वर्ष के शासन के बाद भी बीजेपी के राष्ट्रीय नेता एक वार्ड से दूसरे वार्ड का चक्कर लगा रहे हैं। कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए उग्र भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रदेश में परिवर्तन लाने के बजाय, बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री को ही परिवर्तित कर  दिया। यहां छह वर्ष में तीन मुख्यमंत्री बदले गए। इसका मतलब है यह है कि उन्होंने प्रदेश  में कोई कार्य नहीं किया। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles