Gymnast Dipa Karmakar: एथलीट दीपा करमाकर पर 21 महीने के लिए लगा बैन, जानें पूरा मामला

Gymnast Dipa Karmakar: एथलीट दीपा करमाकर पर 21 महीने के लिए लगा बैन, जानें पूरा मामला

अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (ITA) ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन को लेकर इंडियन जिमनास्ट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का प्रतिबंध लगाया है। ITA के अनुसार, करमाकर ने बैन  हाइजेनामाइन का इस्तेमाल किया था।

गौरतलब है कि हाइजेनामाइन (Higenamine) को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने साल 2017 में प्रतिबंधित पदार्थों की लिस्ट में शामिल किया था। दीपा के सैंपल 11 अक्टूबर 2021 को इकट्ठा किए गए थे। अब डोप टेस्ट में फेल होने पर ITA की तरफ से लगाया गया प्रतिबंध  10 जुलाई 2023 तक जारी रहेगा।

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) के अनुसार, 11 अक्टूबर 2021 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल जिम्नास्ट (FIG) की तरफ से डोप टेस्ट किया गया था। उनके जांच नमूने को सकारात्मक पाया गया है। डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने के बाद दीपा किसी कॉम्पिटिशन का भाग नहीं रही हैं।

ITA की तरफ से लगाए गए बैन का मतलब है कि 29 वर्ष की दीपा वर्ल्ड कप सीरीज के सभी टूर्नामेंटों और छह वर्ल्ड चैलेंज कप सीरीज में से कम से कम तीन में नहीं खेल पाएंगी। बैन खत्म होने के बाद वे 23 सितंबर से एंटवर्प में शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के लिए पात्र होंगी।

Previous articleKerala: केरल में ब्रिटेन की महिला टूरिस्ट के साथ अभद्रता , आरोपियों में टैक्सी ड्राइवर सहित 5 लोग शामिल
Next articleBihar News: NIA ने PFI के 3 संदिग्धों को धर दबोचा, राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी