एचडी देवगौड़ा ने खुद को बताया ‘Accidental Prime minister’

 THE Accidental Prime minister पर राजनीति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब इस विवाद में देश के पूर्व प्रधानमत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि वह एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर थे. यह बयान उन्होंने शुक्रवार को दिया है.

THE Accidental Prime minister को लेकर एचडी देवगौड़ा ने कहा, “असल में मैं नहीं जानता कि इसकी इजाजत क्यों दी गई. मुझे लगता है कि यह सब 2 या 3 महीने पहले शुरू हुआ है.” उन्होंने आगे कहा कि,”सच कहूं तो मैं इस तथाकथित ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के बारे में नहीं जानता. बल्कि मुझे लगता है कि मैं भी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर हूं.”

ये भी पढ़े – मनमोहन को छोड़िए, यूपी में योगी समेत ये नेता बने ‘एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’

आपको बता दें, The Accidental Prime minister फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर निभा रहे है. यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर बनाई गई है. संजय बारू साल 2004 से लेकर 2009 तक मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे थे. वहीं कांग्रेस  पार्टी ने इस फिल्म के बारे में कहा है कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़े – कौन हैं ‘The Accidental prime minister’ के लेखक संजय बारू, और क्या था उनकी किताब में

दरअसल, साल 1996 में देश में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी के पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. उस दौरान गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी दलों ने गठबधंन किया और देवगौड़ा को पीएम पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार माना था. लेकिन उनकी यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी. और कांग्रेस ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद देवगौड़ा को पीएम पद छोड़ना पड़ा था. देवगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.

ये भी पढ़े – बीजेपी ने ट्वीट किया ‘The Accidental Prime Minister’ का ट्रेलर, कांग्रेस बोली – बीजेपी का फेक प्रोपगेंडा

ये भी पढ़े – अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles