इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले 5 दिन से जंग जारी है और आज इस जंग का छठा दिन शुरू हो गया है। हमास ने इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को की थी जब हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। हमास का इज़रायल पर किया यह हमला अब तक इज़रायल पर हुआ सबसे बड़ा हमला है। हमास के इस रॉकेट अटैक में बड़ी संख्या में इजरायलियों की मौत हो गई। कई लोगों को हमास आतंकियों ने बंधक भी बना लिया। हमास को जवाब देते हुए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स शुरू कर दी।
इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच हाल ही में हमास के एक कमांडर महमूद अल-जहर ने बड़ी धमकी दी है।