Sunday, April 20, 2025

हमास लीडर का खुलासा, जल्द हो सकता है इज़रायल के साथ चल रहे युद्ध में विराम समझौता

इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच एक महीने से भी ज़्यादा समय पहले शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप  से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर युद्ध की शुरुआत की थी। हमास के हमले से इज़रायल में करीब 1400 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। ऐसे में हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना गाज़ा में लगातर हमले कर रही है।

इज़रायली सेना के हमलों की वजह से गाज़ा में अब तक करीब 13,300 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें हमास के आतंकियों से ज़्यादातर निर्दोष फिलिस्तीनी हैं। दुनियाभर के कई देश इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठा रहे हैं। और अब लगता है इस युद्ध पर जल्द ही विराम लग सकता है। इस बारे में आज हमास के लीडर इस्माइल हनियेह  ने बड़ा खुलासा किया है।

हनियेह ने आज सुबह बड़ा खुलासा किया है। हनियेह ने कहा है कि वह इज़रायल-हमास युद्ध पर विराम लगाने के लिए किए जाने वाले समझौते के करीब है। हनियेह ने टेलीग्राम पर एक बयान शेयर किया है जिसमें उसने इस बात की जानकारी दी है कि हमास और इज़रायल के बीच युद्ध पर विराम लगाने के लिए समझौता करने पर बातचीत चल रही है।
इज़रायल-हमास युद्ध पर विराम लगाने के समझौते के तहत इज़रायल के करीब 240 बंधकों को भी रिहा किया जाएगा, जिन्हें 7 अक्टूबर को कैद कर लिया गया था। युद्ध विराम के समझौते की बातचीत के दौरान ही बंधकों की रिहाई पर भी चर्चा हुई और युद्ध को रोकने के लिए ऐसा करने के लिए हमास की तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles