मुबंई: बॉलीवुड की ‘गुड्डी’ यानी जया बच्चन आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग करनी शुरु कर दी थी. अपनी सादगी और गंभीर किरदारों से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर ऐसी छाप छोड़ी है जिसे कोई नहीं भूल सकता. उन्हें लाइफ ने वो सबकुछ दिया है जो किसी को कामयाब बनाती है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी रातों की नींद उड़ गई. ये समय था जब हर तरफ सिर्फ अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के चर्चे होने लगे. अखबार से लेकर मैग्जीन तक दोनों के अफेयर की खबरें छपी होती थी. हालांकि अब तीनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं.
दरअसल, अमिताभ और रेखा 1976 में फिल्म ‘दो अंजाने’ में दिखे थे. उस समय अमिताभ और जया भादुड़ी की शादी को तीन साल हो चुके थे. लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे होने शुरु हो गए. हालांकि दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद दोनों ने ‘सुहाग’, मि० नटवरलाल, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘राम बलराम’ जैसी कई हिट फिल्में दी. इस बीच खबरें यह भी थीं कि रेखा और अमिताभ छुप-छुपकर मिला भी करते थे.
इन सब चर्चाओं ने जया बच्चन की बेचैनी को और बढ़ा दिया. जब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने एक दिन फोन करके रेखा को डिनर पर बुलाया. उस समय अमिताभ फिल्म की शूटिंग के लिए मुबंई से बाहर गए हुए थे. इस दौरान रेखा काफी डरी हुईं थी. वह जया से मिलने गईं. हालांकि डिनर के दौरान जया ने रेखा से कुछ नहीं कहा. उन्हें पूरा घर दिखाया. लेकिन जब रेखा वापस लौटने लगीं तो जया ने सिर्फ इतना कहा कि, कुछ भी हो मैं अमिताभ को नहीं छोड़ने वाली. ऐसा माना जाता है कि अगर जया उस दिन रेखा को डिनर पर न बुलाती तो आज रेखा और अमिताभ साथ होते.
खैर इसके बाद से ही दोनों के साथ के चर्चे कम होने लगे. वहीं अमिताभ ने निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा को साफ कहा, ‘जब तक जया रेखा के साथ काम करने की इजाजत नहीं देगी तब तक मैं फिल्म नहीं करूंगा.’ हालांकि इसके बाद यश चोपड़ा ने जया को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और खुद भी काम करने की शर्त रख दी. इसके बाद से अमिताभ और हमेशा के लिए अलग हो गए.
हालांकि 1983 में फिल्म ‘कुली’ के दौरान हुए एक हादसे में अमिताभ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे तो रेखा खुद को रोक नहीं पाईं. वो अमिताभ से मिलने अस्पताल पहुंची लेकिन तब जया ने उन्हें मिलने नहीं दिया. इससे रेखा को काफी धक्का पहुंचा था.