मुंबई: अपने दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं परवीन बॉबी का आज बर्थडे है. उनका जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. अपने समय में परवीन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इस एक्ट्रेस का हर कोई दीवाना था. लेकिन लव लाइफ हमेशा ही फ्लॉप रही. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं है, लेकिन यादो के तौर पर वे अपने फैन्स के दिलो पर आज भी राज करती है। तो आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी के बारे में कुछ बातें…
परवीन बॉबी का पूरा नाम परवीन वली मोहम्मद अली ख़ान बॉबी था. बहुत कम उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. अपनी खूबसूरती और टेलैंट के बलबूत परवीन ने 1972 में मॉडलिंग कर अपने करियर की शुरुआत की. एक साल के अंदर ही 1973 में उन्हें अपने करियर की पहली फिल्म मिली. फिल्म ‘चरित्रम’ से परवीन बॉबी ने सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं. 1974 में उनकी फिल्म ‘मजबूर’ ने हिंदी सिनेमा में सफलता के झंडे गाढ दिए. इस फिल्म में परवीन के अपोजिट अमिताभ बच्चन थे. इसके बाद उन्होंने दीवार, नमक हलाल, अमर अकबर एंथनी और शान जैसी कई हिट फिल्मे दीं.
परवीन बॉबी ने शादी तो नहीं की थी लेकिन बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ उनका अफेयर चला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता कबीर बेदी और डैनी डेंजोंग्पा के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी उनका रिश्ता था. परवीन बॉबी का निजी जीवन काफी उथल-पुथल भरा रहा है. एक बार उन्होंने अमिताभ बच्चन पर अपनी हत्या की कोशिश करने का आरोप भी लगाया था. लेकिन इसके कुछ साल के बाद पता चला कि यह परवीन का वहम था.
कहा जाता है कि परवीन बॉबी अपने जीवन के आखिरी दिनों में दिमागी बीमारी से पीड़ित हो गई थी. वह सिजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त थीं. 22 जनवरी 2005 को उनका शव उन्हीं के फ्लैट में बेहद बुरी स्थिति में मिला था.