Har Ghar Jal Utsav: गोवा में ‘हर घर जल उत्सव’ को आज वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज गोवा में होने वाले ‘हर घर जल उत्सव’ प्रोग्राम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत उपस्थित रहेंगे।
गोवा सीएम ऑफिस (CMO) ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में ‘हर घर जल उत्सव’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 19 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे इंस्टीट्यूट मेनेजेस ब्रागांजा में आयोजित होगा।”

मुख्यमंत्री दफ्तर ने कहा कि गोवा देश का पहला राज्य है जिसने ग्रामीण क्षेत्रों में 100 फीसदी पाइप से जलापूर्ति की उपलब्धि अपने नाम की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि केंद्र प्रायोजित स्कीम ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का अभिमुखीकरण  केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत द्वारा मुख्यमंत्री  सावंत और राज्य के लोक निर्माण मंत्री नीलेश काबराल की मौजूदगी में किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles