कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम सकते हैं हार्दिक पटेल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जल्‍द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वो राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव लड़ सकते हैं. खुद हार्दिक पटेल ने कहा, मैं राजनीतिक रूप से तैयार हूं, लेकिन अभी मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता.

सूत्रों के मुताबिक गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है. वो अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे.

बता दें, 12 मार्च को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक अहमदाबाद में होने वाली है. इस बैठक में हार्दिक पटेल के भी शामिल होने की खबर है. यहां बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और हार्दिक पटेल को कांग्रेस में शामिल किया जाएगा. फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles