नई दिल्ली। पंजाब में आगामी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। परन्तु पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान निरंतर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने दल के विरुद्ध बागी रुख अपनाए हुए हैं। सिद्धू निरंतर अपनी ही पार्टी पर सीधा वार कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गई है। अब हरीश रावत की जगह नए प्रभारी हरीश चौधरी होंगे। कांग्रेस हाईकमान ने अब हरीश रावत की जगह पंजाब और चंडीगढ़ का नया प्रभारी हरीश चौधरी को नियुक्त किया है। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस्तीफे के बाद हरीश चौधरी बनाए गए पंजाब प्रभारी। #HarishChaudhary pic.twitter.com/zfWmsDjffi
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 22, 2021