Friday, April 4, 2025

हरीश रावत का पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से इस्तीफा, नए प्रभारी बने हरीश चौधरी !

नई दिल्ली। पंजाब में आगामी वर्ष  विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। परन्तु पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान निरंतर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने दल  के विरुद्ध बागी रुख अपनाए हुए हैं। सिद्धू निरंतर अपनी ही पार्टी पर सीधा वार कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गई है। अब हरीश रावत की जगह नए प्रभारी हरीश चौधरी होंगे। कांग्रेस हाईकमान ने अब हरीश रावत की जगह पंजाब और चंडीगढ़ का नया प्रभारी हरीश चौधरी को नियुक्त किया है।  इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है।

आपको बता दें कि हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री हैं। वह वर्ष  2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रहे चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी हाईकमान से सार्वजनिक अपील की थी कि उन्हें पंजाब के प्रभारी पद से कार्यमुक्त कर दिया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles