हिंदू धर्म में हरियाली तीज पर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पर्व हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना का विधान है. बता दें कि हरियाली तीज त्योहार को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ और स्नान-दान करने से विशेष लाभ मिलता है. इस वर्ष हरियाली तीज पर्व की तिथि को लेकर कुछ संशय है. ऐसे में आइए जानते हैं, कब मनाई जाएगी हरियाली तीज?
हरियाली तीज 2024 तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 06 अगस्त शाम 07:50 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 07 अगस्त रात्रि 10:05 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, हरियाली तीज पर्व 07 अगस्त 2024, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है, जो सुबह 11:45 से शुरू होगा.
हरियाली तीज का क्या है महत्व?
तीज का त्यौहार मुख्य रूप से उत्तर भारत में महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में प्रमुख तीन तीज पर्व मनाए जाते हैं, जिनमें हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज शामिल है. यह तीनों तीज श्रावण और भाद्रपद मास में मनाए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से न केवल दांपत्य जीवन में बल्कि पारिवारिक जीवन में भी सुख-समृद्धि आती है और कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके साथ संतान प्राप्ति के लिए भी हरियाली तीज पर्व को महत्वपूर्ण माना जाता है.