Haryana Election 2024 LIVE: हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। आज कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी। जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। हरियाणा चुनाव में लगभग 2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में मुख्य रुप से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विनेश फोगट, भूपेंट्र सिंह हुड्डा और दुष्यंत चौटाला का नाम शामिल है। इस बार के चुनाव में सीधा-सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखने को मिल रहा है।
वीज ने फिर जताई मुख्यमंत्री बनने की इच्छा
अंबाला छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज मतदान करने बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “बीजेपी हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी करेगी, अगर पार्टी मुझे चाहती है, तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं।”
#WATCH | Ambala: BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij, says “…BJP will form its govt in Haryana. CM will be decided by the party if the party wants me, then our next meeting will be in the Chief Minister’s residence. I am the senior most in the party…” pic.twitter.com/5ym2LCZW2I
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बबीता फोगाट ने किया मतदान
हरियाणा के चरखी दादरी में पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: Wrestler and BJP leader Babita Phogat shows her inked finger after casting her vote for the #HaryanaElections pic.twitter.com/8MouhO2f1C
— ANI (@ANI) October 5, 2024
सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनावों में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदाताओं ने मतदान किए।
9.53% voter turnout recorded till 9 am in Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/b5uyoIGQA5
— ANI (@ANI) October 5, 2024
कुमारी सैलजा ने हिसार में डाला वोट
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बार मौजूद मीडिया से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा , ‘आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदल देगी। हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है। बीजेपी मुझे स्वागत करने के लिए तैयार है क्योंकि वे पहले से ही बहुत कमजोर हैं। वे किसी भी तरह से मजबूत नेताओं को अपने साथ लाने की कोशिश करेंगे। हम सभी 90 सीटें जीतेंगे।”
#WATCH | Congress MP Kumari Selja casts her vote at a polling booth in Hisar for the #HaryanaElections pic.twitter.com/0PvngpwQLV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
दुष्यंत चौटाला ने किया मतदान
#WATCH | Former Haryana Deputy CM and JJP’s candidate from Uchana Kalan seat, Dushyant Chautala shows his inked finger after casting his vote for the #HaryanaElection
He says “I request every citizen to go out and vote. This is the biggest moment of democracy and in this… pic.twitter.com/CLH0FBM1kx
— ANI (@ANI) October 5, 2024
CM नायाब सिंह सैनी ने डाला वोट
#WATCH | Haryana CM and BJP’s candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini says “We are winning and forming our government for the third time with a huge margin. Congress does the politics of lies, they lied during Lok Sabha elections that the Constitution and… pic.twitter.com/OjQNp41xWt
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मतदान करने पहुंची विनेश फोगाट
#WATCH | Congress candidate from Julana Assembly Constituency Vinesh Phogat arrives at a polling station in Charkhi Dadri to cast her vote for #HaryanaElelction
She says, “It is a huge festival for Haryana and a very big day for the people of the state. I am making an appeal to… pic.twitter.com/7LoYTR0Xvl
— ANI (@ANI) October 5, 2024
वोट डालने से पहले CM सैनी ने मंदिर-गरुद्वारा में की प्रार्थना
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने से पहले अंबाला में एक मंदिर में पूजा की। इसके बाद वह एक गुरुद्वारा पहुंचे। यहांअरदास करने के बाद वे अपना वोट डालेंगे।
#WATCH | Haryana CM and BJP’s candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini offers prayers at a Gurudwara in Ambala ahead of casting his vote for #HaryanaElelction pic.twitter.com/ZJJC9i5qgt
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान
ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय शूटर मनु भाकर अपना वोट डालने झज्जर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। अपना पहला वोट डालने पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा, “इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सबसे पहले सही उम्मीदवार को वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं। मैंने पहली बार वोट डाला।”
#WATCH | Olympic medalist & Indian shooter Manu Bhaker arrives at a polling station in Jhajjar to cast her vote for the #HaryanaElelction pic.twitter.com/LPEigw00mn
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मोहन लाल खट्टर ने करनाल में डाला वोट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर थाना पर बने मतदान केंद्र पर सबसे पहला वोट डाला। वोट डालने के बाद मोहन लाला खट्टर ने कहा कि हम हरियाणा में 50 से ज्यादा सीटों जीत रहे हैं।
"We will get more than 50 seats this time": Former Haryana CM Khattar exudes confidence after casting his vote in state assembly polls
Read @ANI Story | https://t.co/bqacaL3gcI#Haryanapolls #ManoharlalKhattar #BJP pic.twitter.com/3c7xzXBUaa
— ANI Digital (@ani_digital) October 5, 2024
464 उम्मीदवार निर्दलीय
इस बार के हरियाणा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1031 उम्मीदवारों में से 464 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा 101 महिला उम्मीदवार मैदान में है। वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।