जननायक जनता पार्टी में मची भगदड़, 3 दिन में 5 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद पूरे राज्य में चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गई हैं. इस बीच जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में भगदड़ मची हुई है. पार्टी से एक और विधायक ने साथ छोड़ दिया है. जेजेपी के मुखिया दुष्यंत चौटाला की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

पिछले तीन दिनों में जेजेपी पार्टी से पांच विधायकों ने नाता तोड़ लिया है. ये ऐसे समय हुआ है जब पार्टी चुनाव की तैयारी करने में जुटी हुई है. जिन विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ा उन में देवेंद्र बबली, अनूप धानक, ईश्वर सिंह, रामकरण काला और जोगीराम सिहाग का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक पार्टी से नाराज चल रहे थे.

कहा जा रहा है कि जेजेपी के 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद भी डैमेज रुकने वाला नहीं है. अभी दो से तीन और विधायकों के पार्टी से अलग होने की संभावना है. इस्तीफा देने वाले रामकरण काला, देवेंद्र बबली और ईश्वर सिंह कांग्रेस जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. वहीं, अनूप धानक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी जोगीराम सिहाग का ऊंट किस करवट बैठेगा इसके पत्ते नहीं खुल सके हैं.

बीजेपी ने दुष्यंत के साथ मिलकर बनाई थी सरकार

पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर विजय पताका फहराई थी और उसने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और सरकार बनाई थी. पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम थे. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जेजेपी की राहें अलग-अलग हो गईं. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ा.

इधर, चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को सामने आएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने में जुट गई है. चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई जाने लगी है. सूबे में असल लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles