Wednesday, April 2, 2025

हरियाणा में हाई अलर्ट, स्कूल-इंटरनेट बंद, केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात

नूंह के बाद सोहना में भड़की हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर कई जगह स्कूल-इंटरनेट बंद किए गए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की गई है। पुलिस बोली- सख्त एक्शन लेंगे।आज फरीदाबाद के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। गुरुग्राम में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की गई। गुरुग्राम में आजसभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर राजस्थान में अलर्ट, भरतपुर पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है।

शोभायात्रा के दौरान नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग अब गुरुग्राम के सोहना तक पहुंच चुकी है। दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा में अब तक 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और एक होमगार्ड की मौत हो गई। जिस होमगार्ड की जान गई है उनका नाम नीरज था। पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे मेदांता अस्पताल में नूंह में हुए घायल 8 पुलिसकर्मी पहुंचे थे, जिनमें होमगार्ड नीरज शहीद हो गए। वहीं, सोहना में गुरुग्राम सेक्टर-40 अपराध शाखा के निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल को भी गोली लग गई जिसमें वो घायल हो गए।

वहीं, उपद्रवियों की भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी में होटल DSP सज्जन सिंह के सिर पर चोट लगी हुई है। बता दें कि मेदांता हॉस्पिटल में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल अवस्था में पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है। राज्य के गृहमंत्री अनिल बिज ने कहा है कि हालात को काबू करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं, जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जायेगा। इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई, जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles