Friday, April 4, 2025

हरियाणा: करनाल में छात्र की मौत पर बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज

करनाल: हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर आ रही है। हरियाणा के करनाल में बस के पिछले टायर के नीचे आने से गुरुवार को आईटीआई छात्र की मौत हो गई थी। घटना के विरोध में शुक्रवार को छात्र उग्र हो गए। करनाल के आईटीआई चौक पर हजारों की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ छात्रों की झड़प भी हुई। उग्र छात्रों ने पथराव भी किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आईटीआई चौक पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे व हवाई फायरिंग की।

बताया जा रहा है कि आक्रोशित छात्रों ने गाडि़यों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस पर पत्‍थराव भी किए गए। हवाई फायरिंग करके भीड़ को भगाना पड़ा। पुलिस ने 30 छात्रों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। दरअसल 18 वर्षीय निकित गुरुवार को आइटीआइ चौक पार कर रहा था। तभी तेज स्पीड से आ रही हरियाणा रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस इतनी तेज थी कि निकित बस के बंपर में फंस गया।

पांच सौ मीटर दूर जाकर जब चालक ने ब्रेक मारा तो युवक सड़क पर गिर गया। हादसे से गुस्साए अन्य छात्रों ने रोड जाम कर दिया। भीड़ बढ़ती देख बस चालक मौके से फरार हो गया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बस में पथराव कर तोडफोड़ की। सुबह आइटीआइ कॉलेज पहुंचने पर छात्र गुस्‍सा गए। इसके बाद मामला बढ़ गया। सुबह ही आइटीआइ परिसर में छात्र जुटने लगे। इसके बाद छात्र सड़क पर उतर आए। उन्होंने जाम लगाना शुरू कर दिया। भीड़ जुटने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles