हरियाणा के खेल मंत्री ने यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद दिया इस्तीफा, प्राथमिकी दर्ज़

हरियाणा के खेल मंत्री ने योन उत्पीड़न के आरोप के बाद दिया इस्तीफा, दर्ज़ हुई प्राथमिकी

haryana sports minister: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। एक महिला कोच की शिकायत के बाद संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस के पीआरओ ने कहा की अभी इंक्वायरी चल रही है।

हालांकि संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद खुद सामने आकार आरोपों को बेबुनियादी बताया उन्होंने कहा- ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं।’

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच शिक्षा डागर ने चंडीगढ़ के एसएसपी को मंत्री के विरुद्ध  शिकायत दी है। दूसरी ओर, खेल विभाग की महिला उपनिदेशक कविता खेल मंत्री के बचाव में उतर आई हैं। कविता ने खेल निदेशालय में प्रेस वार्ता कर मंत्री को क्लीन चिट देते हुए जूनियर एथलेटिक्स कोच को ही संदेह के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

 

Previous articleBengal BJP MLA: बंगाल से बीजेपी एमएलए स्वपन मजूमदार ने कहा – अफसरों ने व्यवहार नहीं बदला तो फूंक दूंगा थाना
Next articleNikay Chunav 2022: ओबीसी आयोग के अध्यक्ष की पहली मीटिंग, जाने कब आएगी रिपोर्ट