हाथरस केस: CBI ने आरोपियों और डॉक्टरों से अलग-अलग की पूछताछ, मिले अहम सुराग

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप केस ( Hathras Gangrape) की CBI जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अलीगढ़ जिला जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की। मामले की जांच के लिए इस वक्त सीबीआई की 5-5 सदस्यों की दो टीमें अलीगढ़ में मौजूद हैं। यहां एक टीम ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की तो दूसरी आरोपियों से गुनाह कबूल करवाने में जुटी है।

अगल-अलग हुई पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई सभी लोगों से अगल अलग पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जेल में सभी आरोपियों को अलग-अलग पूछताछ हुई और उसके बाद चारों को एक साथ बैठकर भी पड़ताल की गई। सीबीआई ने जेल अधीक्षक से भी पूछताछ की। इसके अलावा पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टर्स से भी बंद कमरे में पूछताछ हुई है। अस्पताल के अधीक्षक से केस के जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज भी लिए गए।

CBI ने खंगाले सर्विलांस रिकॉर्ड

सीबीआई की टीम ने एक बार फिर मामले के पहले चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू से पूछताछ की। टीम ने दूसरी बार छोटू और उसके साथ काम करने वाले एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई ने सर्विलांस टीम से भी कुछ रिकॉर्ड मंगवाए हैं। छोटू और उसके भाई से सीबीआई ने शुक्रवार को कई घंटे की लंबी पूछताछ कर की थी। वहीं शनिवार को पीड़ित परिवार से टीम ने गांव पहुंचकर पड़ताल की थी।

सबूत के चक्कर में सूखा खेत

14 सितंबर को हाथरस जिले में चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में जिस खेत में वारदात हुई वहां लगी बाजरा की फसल सूख गई है। अपराध का सबूत नष्ट न हो, लिजाहा पुलिस ने पूरे खेत को घेर दिया है। इसकी वजह से किसान पानी नहीं डाल पा रहे हैं, नतीजन करीब आठ बीघा बाजरा खराब हो गया। अब इस खेत के किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles