Good News: 10 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को किया परास्त, दुनिया के मुकाबले भारत में मृत्यु दर सबसे कम

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की जंग के बीच रविवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया है। आज लॉकडाउन का 40वां दिन है और कोविड-19 के मामले भी लगभग दोगुने हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा राहत वाली खबर ये मिली है कि करीब 10,000 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इन सभी ने कोरोना को परास्त कर दिखाया है। इसकी जानकारी रविवार को खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी। उन्होंने बताया कि दुनिया के मुकाबले भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर बहुत कम है।

12 दिन हुआ डबलिंग रेट

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमारा पहले डबलिंग रेप 14 दिन, कुछ वक्त पहले ये 10.5 हुआ और आज सुबह 12 हो गया है। डबलिंग रेट मतलब संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर। उन्होंने ये भी बताया कि रविवार से कोरोना वायरस परीक्षण के लिए 310 सरकारी और 111 निजी परीक्षण लैब तैयार भी तैयार हो चुकी हैं। हमारे देश में मृत्यु दर 3.2 फीसदी है, जो दुनिया के मुकाबले सबसे कम है।

प्रतिदिन बना रहे दो लाख से ज्यादा पीपीई किट

उन्होंने बताया कि हमें जहां पहले व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और एन95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे। वहां आज की तारीख में हम प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा पीपीई किट बना रहे हैं। वहीं, देश में 50 लाख से ज्यादा एन95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा पीपीई किट बांटी भी जा चुकी हैं।

शनिवार को 10 लाख टेस्ट के आंकड़े पार

हर्षवर्धन ने ये भी बताया कि शनिवार को 10 लाख टेस्ट के आंकड़े पार किए जा चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 74,000 परीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के 319 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। जबकि 130 जिले हॉटस्पॉट हैं और 284 जिले हॉटस्पॉट रहित हैं। हॉटस्पॉट इलाकों में अत्यधिक सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है, वहां किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना काल में भारत ने 99 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, पेरासिटामोल जैसी दवाइयां भी दी हैं।

10,632 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर 39980 हो चुका है, जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक विदेशी मरीज भी ठीक हुआ है। कोरोना अबतक 1301 लोगों की जान ले चुका है।

Previous articleLockdown में KBC-12 की एंट्री, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन; अमिताभ बच्चन बोले- सपनों पर नहीं लग सकता ब्रेक
Next articleलॉक डाउन से बेदम हुआ ऑटो उद्योग…अप्रैल में होंडा-टीवीएस की नहीं बिकी एक भी बाइक