Saturday, April 12, 2025

प्रभात गुप्ता मार्डरकेस में सुनवाई आज, आरोपी मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बेल पर आ सकता है आदेश

Prabhat Gupta murder case :सन 2000 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में प्रभात गुप्ता नामक व्यक्ति का गोली मारकर मर्डर कर दिया गया था. इस केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अन्य आरोपियों के साथ नामजद थे. प्रभात गुप्ता मार्डरकेस को लेकर 10 नवंबर यानी आज बड़ी खबर निकलकर आ सकती है. प्रभात गुप्ता मर्डर केस  में आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ में सुनवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि कोर्ट ने प्रभात गुप्ता मर्डर में मामला स्थानांतरित की मांग को लेकर अजय मिश्रा टेनी के आवेदन को रद्द कर दिया था. साथ ही जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रेनू अग्रवाल की बेंच ने केस की अगली व आखिरी डेट 10 नवंबर को तय की थी.

गौरतलब है कि साल 2000 में प्रभात गुप्ता के मर्डर के केस में सत्र न्यायालय ने टेनी को बरी कर दिया था. जिसके पश्चात साल 2004 में राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. फिलहाल वे इस केस में उच्च न्यायालय से मिली बेल पर हैं.

आपको बता दें कि साल 2000 में लखीमपुर के तिकुनिया थाना क्षेत्र में प्रभात गुप्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. केस ने तूल पकड़ा और पुलिसिया एक्शन में अन्य लोगों के साथ-साथ अजय मिश्र उर्फ टेनी भी नामजद आरोपी पाए गए. केस में सुनवाई के कई दौर चलने के पश्चात वर्ष 2004 में खीरी की एक सेशन कोर्ट ने पर्याप्त एविडेंस की कमी में अजय मिश्र व अन्य को बरी कर दिया था. इसके पश्चात सत्र न्यायालय के इस आदेश के विरुद्ध 2004 में ही तत्कालीन प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय में अपील दायर कर दी थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles