उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action in UP) को चुनौती देने के केस में बुधवार यानी आज बड़ी अपडेट सामने आई. सर्वोच्च न्यायालय में मामले को लेकर योगी सरकार ने जवाब दाखिल किया. अपने जवाब में न्यायालय से उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि जमीअत न्यायालय को गुमराह करना चाह रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च अदालत से जमीयत की याचिका को खारिज करने की मांग की. योगी सरकार ने कहा कि यूपी में जिन स्थानों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है वो सब कानून के अनुसार की गई हैं. जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया उन्हीं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हुई है.
वहीं सहारनपुर से अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे एक नाबालिग बच्चे को कथित रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के मामले पर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल किया. सरकार ने कहा कि सहारनपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी नाबालिक बच्चे को हिरासत में नहीं लिया गया.