Today News Hindi: सर्वोच्च न्यायालय नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले आवेदनों पर आज यानी बुधवार को सुनवाई करेगा। इसके लिए 5 न्यायाधीशों की पीठ गठित की गई है, जिसमें न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर, न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना, न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन व न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना शामिल हैं। इस कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा, जिसे आप https://webcast.gov.in/scindia वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। दरअसल 27 सितंबर सार्वजनिक व संवैधानिक महत्व के केस की कार्यवाही का सीधा प्रसारण प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत इस केस की भी सुनवाई होगी।
इससे पूर्व नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बीते माह 28 सितंबर को सुनवाई होने वाली थी, परंतु 5 न्यायाधीशों वाली पीठ ने यह कहते हुए इस केस की सुनवाई को स्थगित कर दिया था कि अदालत के पास कई आवश्यक अधिकारों से संबंधित मामले हैं।
नोटबंदी के निर्णय को आवेदन के जरिए पहली बार चुनौती 2016 में विवेक शर्मा नाम के याचिकाकर्ता ने दी थी, जिसके पश्चात से अब तक 58 अन्य याचिकाएं शीर्ष अदालत में दाखिल की जा चुकी हैं। इन सभी आवेदनों पर सर्वोच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा।