सर्वोच्च न्यायालय में आज BCCI पर सुनवाई,शीर्ष अदालत साफ करेंगी कौन होगा बोर्ड का अध्यक्ष

सर्वोच्च न्यायालय में आज BCCI पर सुनवाई,शीर्ष अदालत साफ करेंगी कौन होगा बोर्ड का अध्यक्ष

supreme court on bcci: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यप्रणाली पर सर्वोच्च न्यायालय आज एक अहम फैसला ले सकता है. BCCI के पदाधिकारियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है कि वह नए संविधान में बना कूलिंग ऑफ पीरियड का नियम को समाप्त कर दे, जिससे पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और उसके सेक्रेट्री जय शाह (Jay Shah) सहित अन्य जिम्मेदार बोर्ड से बाहर न होकर अपने पदों पर बरकरार रह सके. शीर्ष अदालत ने इस आवेदन पर  आज यानी 13 सितंबर दोपहर को सुनवाई करेगा है

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रेसिडेंट के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने वाला है. वह बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) में भी पदाधिकारी रह चुके हैं, जबकि शाह BCCI से पूर्व  गुजरात क्रिकेट संघ में पदाधिकारी थे.

न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति  हिमा कोहली की पीठ ने BCCI की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस केस के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड के कार्यप्रणाली से जुड़े अन्य मुद्दों पर मंगलवार दोपहर को सुनवाई करेंगे

Previous articleForeign Minister: फ्रांस की फॉरेन मिनिस्टर कैथरीन कोलोना का भारत का त्रिदिवसीय दौरा ,कई मसलों पर होगी बातचीत
Next articleइलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मृत्यु,प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जाहिर किया