मेहुल चौकसी मामले पर टली सुनवाई, अभी डोमिनिका में ही रहना होगा

डोमिनिका: डोमिनिका कोर्ट में भारत का भगोड़ा हीरा व्यापारी और पंजाब नेशनल बैंक फर्जीवाड़े के आरोपी मेहुल चौकसी पर सुनवाई गुरुवार को एक बार फिर से टल गई है. अब अगली सुनवाई होने तक मेहुल चोकसी को डोमिनिका में ही रहना होगा. मेहुल चोकसी जूम वीडियो लिंक के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था.

इससे पहले डोमिनिका के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. मेहुल चौकसी ने यह दलील दी थी कि वह 23 अगस्त को डोमिनिका में अवैध रूप से नहीं घुसा था बल्कि उसे एंटीगा से लाया गया था. डोमिनिका की हाई कोर्ट की न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर करीब तीन घंटे तक सुनवाई करने के बाद उसे मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए जाने का आदेश जारी किया था.

चोकसी ने दावा किया था कि उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया. चोकसी की दलीलें खारिज करते हुए हाई कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका टिकती ही नहीं है, क्योंकि आरोपी अवैध रूप से देश में घुसा और उसे बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.

जबकि चोकसी के वकील ने आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल को एंटीगुआ के जॉली हार्बर से अगवा किया गया और उसे करीब 100 नॉटिकल मील दूर एक नौका से डोमिनिका ले जाया गया.

चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मेहुल चौकसी अवैध हिरासत में है, क्योंकि उसे 72 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना था, जबकि ऐसा नहीं किया गया, इससे उनके रुख की पुष्टि हुई है. इसके उपचार के तहत उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने को कहा गया है. इससे मेहुल चोकसी की अवैध हिरासत की पुष्टि होती है जैसा कि बचाव पक्ष की दलील है.’’

मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा था. उसे पड़ोसी डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संभवत: कथित रोमांटिक तरीके से भागा था. उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर बड़ी अफवाह है. हालांकि चौकसी की पत्नी प्रीति ने कहा कि जिस महिला की चर्चा की जा रही है, वह उसकी (उनके पति की) गर्लफ्रेंड नहीं है. प्रीति के अनुसार महिला चोकसी की परिचित थी और वह उसके साथ घूमने जाती थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles