Monday, March 31, 2025

उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, इन 6 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद प्रशासन ने भी कमर कस ली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके पहले भी मौसम विभाग उत्तराखंड और हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मौसम विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर अगले दो से तीन दिनों के दौरान बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. यहां पिछले कुछ महीनों में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण बड़े पैमाने पर तबाही और जानमाल का नुकसान हो चुका है. इस साल मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में उत्तराखंड में 78 और हिमाचल प्रदेश में 338 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में 21, 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. राज्य में 15 जून को मानसून सीजन शुरू होने के बाद से 78 लोगों की मौत हो गई है, 47 घायल हो गए हैं और 18 लोगों के लापता होने की सूचना है. मलबे और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हैं. भारतीय मौसम विभाग ने आज एक्स पर पोस्ट (ट्वीट) किया, ‘हिमाचल प्रदेश में 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.’

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles