नई दिल्ली। गुजरात में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है। अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार 29 अगस्त को भी गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी रही, जो पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों वडोदरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाढ़ के हालात की भयावहता को स्पष्ट देखा जा सकता है। वीडियो में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, और कई घर पानी में आधे से ज्यादा डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला दृश्य भी सामने आया, जिसमें एक मगरमच्छ एक घर की छत पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।