उत्तराखंड के रुद्रप्रयाज जिले में स्थित केदारनाथ धाम क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है।भारतीय वायुसेना हेलीकॉप्टर MI17 द्वारा एयरलिफ्ट किया जा रहा एक खराब क्रिस्टल हेलीकॉप्टर बीच रास्ते में चेन के टूटने से सीधा मंदाकिनी नदी में जा गिरा।यह नजारा देखकर लोगों की चीख निकल पड़ी। हालांकि, खराब हेलीकॉप्ट में किसी के नहीं होने से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने हेलीकॉप्टर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि केदारनाथ धाम में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से 100 मीटर पहले उसकी आपात लैंडिंग कराई गई थी।हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे, लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार सुबह MI17 हेलीकॉप्टर से क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही चेन टूटने से वह नीचे गिरते हुए मंदाकिनी नदी में जा समाया।हेलीकॉप्टर के जरूरी पार्ट पहले ही निकाल लिए गए थे।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे MI17 से खराब क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट किया जा रहा था और फिर कैसे वह बीच रास्ते में चेन के टूटने से नीचे जा गिरता है।इस घटना को मौके पर देखने वाले लोगों के मुंह से अचानक चीख निकल पड़ी। इसके बाद बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को नदी से निकालने का काम शुरू कर दिया।
यहां देखें वीडियो