यूक्रेन में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत

ukraine news: यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार यानी आज एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमे कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर है, जिसमें यूक्रेन के आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और दो बच्चे शामिल हैं। कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने एक स्टेटमेंट में कहा कि एक किंडरगार्टन के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमे मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

राष्ट्रीय पुलिस के चीफ इगोर क्लेमेंको ने कहा कि मारे गए लोगों में से नौ कीव के ईस्ट सब सिटी ब्रोवेरी में दुर्घटनाग्रस्त हुए इमरजेंसी सर्विस हेलीकॉप्टर में सवार थे। दो बच्चों के 42 वर्षीय पिता मोनास्टिर्स्की को 2021 में आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया था। यूक्रेनी पुलिस के मुताबिक मृतकों में मोनास्टिर्स्की के डिप्टी येवेन येनिन और आंतरिक मामलों के मंत्रालय के राज्य सचिव यूरी लुबकोविच शामिल थे।

कीव के एक सब सिटी में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से यूक्रेन के गृह मंत्री और तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अफसरों ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि 15 बच्चों सहित कुल 29 लोग जख्मी हुए हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles