हेलमेट मैन ने बाइक सवारों की जान बचाने के लिए दौड़ाई 100 की रफ्तार में कार, Video viral

Helmet Man of India

Helmet Man of India: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक नाम सुर्खियों में बना हुआ है. इनका नाम है राघवेंद्र कुमार, प्यार से इन्हें लोग हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पहली बार 100 की रफ्तार में अपनी कार को दौड़ा रहे हैं, कारण ये है कि उन्होंने मोटरसाइकिल सवार शख्स की जान बचाने के लिए ऐसा किया. सोशल मीडिया पर इनकी पीठ थपथपाई जा रही है. इससे पहले कुछ कहें, आप पहले ये वीडियो देख लीजिए.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने शख्स को रोका और फिर उसे अपनी तरफ से हेलमेट दिया. दरअसल, शख्स बहुत ही तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चला रहा था. बाइक चलते वक्त उसने हेलमेट भी नहीं पहना था. ऐसे में राघवेंद्र ने अपनी ओर से बाइक सवार युवक को हेलमेट दिया. .

राघवेंद्र युवक से बात कर रहे हैं. उन्होंने शख्स से पूछा कि वह कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे? युवक ने जवाब दिया कि वह इटावा का रहने वाला है और शिकोहाबाद जा रहा है. युवक ने बताया कि वो हमेशा हेलमेट पहनता है, इस बार घर भूल वस छूट गया.

 

Previous articleकांस्टेबल के 9,212 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन
Next articleभांजी की शादी में मामा ने भरा 3.21 करोड़ का मायरा, 81 लाख दिए कैश, Video Viral