मथुरा से कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर हेमा मालिनी ने दिया बयान ,बोली राखी सावंत को भी भेज देंगे

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पॉलिटिक्स में आने की कवायतों ने तूल पकड़ लिया है, खबर है कि वह बीजेपी के टिकट पर मथुरा से इलेक्शन लड़ सकती हैं. हालांकि इस पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी हुआ है लेकिन रनौत की सरगर्मी की आहट से निवर्तमान सांसद का पारा चढ़ता हुआ प्रतीत होता है. शनिवार को दिग्गज कलाकार और बीजेपी मथुरा दौरे पर थीं, इसी दौरान मीडिया ने उनसे कंगना रनौत के इलेक्शन लड़ने की कयासों पर प्रश्न  पूछ लिया, इस पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि कल को राखी सावंत को भी भेज देंगे

मीडिया के सवालों का उत्तर देते हुए मौजूदा सांसद ने कहा कि अच्छा है, बहुत अच्छी बात है… उन्होंने कहा कि अब इस पर मेरा विचार क्या है, मैं क्या बताऊं. बकौल बीजेपी सांसद, मेरा विचार भगवान के ऊपर है. भगवान कृष्ण सब जानते हैं. कोई और जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही एमपी बनेगा. आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए. आखिरी में जाते जाते उन्होंने कहा कि कल राखी सावंत को भी भेज देंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles