दूसरे चरण के प्रत्याशियों में हेमा मालिनी सबसे अमीर

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी के प्रत्याशियों में सिने तारिका एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमामालिनी 250 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं, वहीं शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) में आधे से ज्यादा प्रत्याशी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इलेक्शन वॉच (एडीआर) ने दूसरे चरण के 85 में से 83 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अवलोकन किया। ये उम्मीदवार आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा व नगीना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इलेक्शन वाच के राज्य संयोजक अनिल शर्मा ने मीडिया को बताया कि सभी प्रमुख दलों ने करोड़पतियों को ही उम्मीदवार बनाया है, जबकि 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले और 17 प्रतिशत ने अपने ऊपर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। पार्टीवार गम्भीर आपराधिक मामलों में भाजपा में 38 प्रतिशत, बसपा- 33 , कांग्रेस-25, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया- 50 एवं लोकदल में 50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। दूसरे चरण में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनारक्षित पार्टी, अम्बेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा, लोकदल के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं। सभी प्रत्याशियों में अभिनेत्री हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनकी सम्पत्ति 250 करोड़ से अधिक है।

पहली लोकसभा से अबतक संसद में महिलाओं की संख्या में मात्र 42 का इजाफा

दूसरे नम्बर पर कुंवर सिंह तंवर है, जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। तीसरे नम्बर पर महेश पाठक हैं, जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शर्मा ने बताया कि सबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वाले अम्बेडकरी हसनुराम है, जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। हसनुराम ने अपनी सम्पत्ति 1200 घोषित की है। दूसरे नम्बर पर फक्कड़ बाबा है, जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 12,000 घोषित की है। फक्कड़ बाबा मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरे नम्बर पर शादाब नूर हैं, जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 20,000 घोषित की है। वह फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड़ है। शर्मा ने बताया कि 37 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है।

प्रधानमंत्री पर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा- पाकिस्तान को मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता

सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है। पांच ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है। 60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है।आपराधिक मामलों में सबसे आगे बुलन्दशहर से बसपा उम्मीदवार योगेश वर्मा हैं, जिन पर 28 आपराधिक मामले हैं, जिनमें कई गम्भीर श्रेणी के मसलन हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही जैसे अपराध हैं। दूसरे नम्बर पर आगरा से बीजेपी के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल पर हैं, जिन पर पांच आपराधिक मामले हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर पर चार आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। इनमें जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना जैसे अपराध भी पंजीकृत हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles