ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेज कर अवैध खनन केस में सवाल जवाब के लिए आज राजधानी रांची स्थित दफ्तर में पेश होने के लिए बुलाया है। इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे प्रवर्तन निदेशालय ने आज समन भेज बुलाया है जबकि आज छत्तीसगढ़ में मेरा पहले से ही एक प्रोग्राम है। अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो। क्यों हो रही है पूछताछ… ईडी दफ्तर के पास सिक्योर्टी बढ़ा दी गई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप झारखंडियों से क्यों डरते हैं?
#WATCH | I've been summoned by ED today when I already have a program in Chhattisgarh today. If I've committed a crime that big, come & arrest me. Why the questioning?… Security near ED office has increased. Why, are you scared of Jharkhandis?, says Jharkhand CM Hemant Soren pic.twitter.com/41cR92FCHM
— ANI (@ANI) November 3, 2022
ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को प्रदेश में कथित अवैध खनन से संबंधित वित्तीय अनियमितता केस में सवाल जवाब के लिए तीन नवंबर को समन भेज बुलाया था। 47 साल के सोरेन को वृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे प्रदेश की राजधानी रांची के हिनू इलाके में अपने क्षेत्रीय दफ्तर में संघीय जांच एजेंसी के सामने प्रस्तुत होने के लिए कहा गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि एजेंसी धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत सीएम से सवाल जवाब और बयान दर्ज करना चाहती है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि वह एजेंसी का ‘गलत इस्तेमाल’ कर रही है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से उनका सामना नहीं कर सकती। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने ट्वीट किया कि हमें विपक्ष की अपील पर हमें भी तलब किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय कितनी ताकतवर है यह दिखाने का प्रयास किया गया है। लोग उन्हें हर साजिश का जवाब देंगे।