भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी जल्द ही उनका पद संभाल सकती हैं. उन्होंने कहा कि सोरेन ने अपनी पार्टी जेएमएम के अपने समर्थकों और अन्य सहयोगी विधायकों को अपने ‘सामान और बैग’ के साथ रांची पहुंचने के लिए बुलाया है. भाजपा का दावा है कि पिछले 18 घंटों से सीएम सोरेन लापता हैं. उधर तलाश में जुटी ईडी ने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है.
भाजपा नेता का यह बयान तब आया है जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को हेमंत सोरेन के घर पहुंचे और 13 घंटे से ज्यादा समय तक वहां डेरा डाले रहे. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में निशिकांत दुबे ने लिखा कि हेमंत सोरेन ने अपने यानी जेएमएम, कांग्रेस और सहयोगी विधायकों को सामान और बैग के साथ रांची बुलाया है. कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है. बताया कि ईडी की पूछताछ के डर से वह सड़क पर हैं और रांची पहुंचने के बाद अपने आगमन की घोषणा करेंगे.
हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की…
हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024
दुबे निशिकांत ने आगे कहा कि सोरेन को ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने का डर है. हेमंत सोरेन 27 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उनकी पार्टी ने सोमवार को कहा था कि वह निजी काम से गए थे और वापस आ जाएंगे, लेकिन भाजपा की झारखंड इकाई ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ईडी की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटों से फरार हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है क्योंकि झारखंड की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा खतरे में है.
जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते सोरेन को नया समन जारी कर उनसे 29 जनवरी या 31 जनवरी को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 जनवरी के एक पत्र में हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि वह 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे अपने आवास पर पूछताछ के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं ईडी के अनुसार जांच झारखंड में “माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट” से संबंधित है.