Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व एमपी राहुल गांधी के भारतीय जनता पार्टी -आरएसएस को गुरु बताने वाले बयान पर असम के सीएम की प्रतिक्रिया आई है। असम के CM हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अगर राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि मैं उनसे (राहुल गांधी) कहना चाहता हूं कि उन्हें आरएसएस और भाजपा को नहीं, बल्कि ‘भारत माता’ के झंडे को अपना गुरु बनाना चाहिए। उनका नागपुर में स्वागत है, उन्हें ‘भारत माता’ के ध्वज के आगे ‘गुरु दक्षिणा’ देनी चाहिए।
If he considers it (BJP) guru, then he should go to Nagpur. I want to tell him that he should not consider RSS & BJP as his guru, but the flag of 'Bharat Mata'. He is welcome to Nagpur, he should give 'guru dakshina' before the flag of 'Bharat Mata': Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/lBg5HITDBr
— ANI (@ANI) December 31, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि वे हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में सहयोग मिलेगा। मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और जो नहीं करना है उस पर मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।