राहुल गांधी के गुरु वाले बयान पर हेमंत विश्व शर्मा का पलटवार, कहा – राहुल गांधी का नागपुर में वेलकम

गुरु वाले बयान पर हेमंत विश्व शर्मा का पलटवार, कहा – राहुल गांधी का नागपुर में वेलकम

Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व एमपी राहुल गांधी के  भारतीय जनता पार्टी -आरएसएस को गुरु बताने वाले बयान पर असम के सीएम की प्रतिक्रिया आई है। असम के CM हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अगर राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि मैं उनसे (राहुल गांधी) कहना चाहता हूं कि उन्हें आरएसएस और भाजपा को नहीं, बल्कि ‘भारत माता’ के झंडे को अपना गुरु बनाना चाहिए। उनका नागपुर में स्वागत है, उन्हें ‘भारत माता’ के ध्वज के आगे ‘गुरु दक्षिणा’ देनी चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि वे हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में सहयोग मिलेगा। मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और जो नहीं करना है उस पर मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।

Previous articleपाकिस्तान को जयशंकर की दो टूक, बार्डर सिक्योरिटी पर जताई चिंता
Next articleसाल 2022 में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, 22 ड्रोन मार गिराया, 316 किलो ड्रग्स किया जब्त