इंडिया में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बेच रही हैं. इनमें ज्यादातर तो स्टार्टअप हैं या फिर नए निर्माता हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन में पुरानी और बड़ी कंपनियों के कोई वव्हीकल नहीं दिखते है. बजाज, Honda, Hero, यामाहा, रॉयल एनफील्ड जैसे निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों से काफी दूरी बनाए हुए हैं.
हालांकि Hero मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के लिए एक नया ब्रांड (Vida प्रस्तुत किया था. इस ब्रांड के तहत (Hero MotoCorp अगले महीने की 7 तारीख को यानी अक्तूबर 2022 को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है
रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता पहले ही अपने डीलरों, इन्वेस्टर और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर को लॉन्च के लिए इंविटेशन भेज चुका है. यह लॉन्च इवेंट राजस्थान के जयपुर में होगा. नया हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता के नए Vida सब-ब्रांड के तहत आएगा
हालांकि Hero के ई-स्कूटर के प्राइज से संबंधित कोई भी जानकारी मिली है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इसके प्राइज का खुलासा ही हो जाएगा . संभावना जताई जा रही है कि निर्माता इसका प्राइज करीब 1 लाख रुपये रख सकता है.