फिर से लॉन्च होने जा रही है Hero Karizma, जानें फीचर्स और कीमत

फिर से लॉन्च होने जा रही है Hero Karizma, जानें फीचर्स और कीमत

लाखों दिलों पर राज करने वाली Hero Karizm की एक बार फिर से एंट्री होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अवतार में करिज़्मा बाइक में न सिर्फ डिजाइन नया होगा बल्कि इसमें इंजन भी काफी दमदार होगा। फिलहाल यह खबर टू-व्हीलर बाजार में तेजी से वायरल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में उतारेगी। इस बार बाइक में 210cc की क्षमता वाला नया इंजन शामिल करेगी। कंपनी ने अभी तक इस बाइक को लेकर होंडा की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। बाइक के डिजाइन में भी नयापन देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे।

हीरो मोटोकॉर्प ने नया प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है और यह प्लेटफॉर्म प्रीमियम स्पेस में कंपनी की जगह बनाने में मदद करेगा। बतातें चले कि पुराने हीरो करिज़्मा में 223 सीसी, एयर कूल्ड इंजन दिया गया था जो 20 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता था।

हीरो करिज़्मा का डिजाईन पुराने मॉडल को ध्यान में ही रखकर डिजाईन किया जा रहा है, ऐसे में ग्राहक पुराने जैसे लुक की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं बाजार में इसे एक आकर्षक प्रोडक्ट बनाने के लिए कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

हीरो करिज़्मा में एलईडी लाइटिंग, यूएसबी, ब्लूटूथ, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस आदि दिए जा सकते है। कंपनी इस बाइक की मदद से प्रीमियम सेगमेंट में पकड़ को मजबूत करना चाहती है, वर्तमान में इस सेगमेंट में कंपनी एक्सप्लस की ही बिक्री करती है।

Previous articleदेश में फिर से फैल रहा कोरोना का खतरा, दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
Next article31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना भरना होगा भारी जुर्माना