10,500 रुपये महंगी हुई हीरो मोटोकॉर्प की Harley-Davidson X440, ये है नई कीमत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson X440 की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। अब इस बाइक की कीमत 2,39,500 रुपये से शुरू होगी, अब इसकी कीमत में 10,500 रुपये का इजाफा किया गया है जबकि पिछले महीने इसे 2.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। बाइक को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि इसकी कीमत में इजाफा कर दिया गया है। खैर आप इस बाइक को 5000 रुपये की राशि देकर बुक भी कर सकते हैं। अगस्त, 2023 से लागू हो जायेंगी।

मूल्य के साथ वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग विंडो 3 अगस्त को बंद हो जाएगी। यह लाभ उठाने और हार्ले-डेविडसन खरीदने का एक शानदार अवसर है।’हीरो मोटोकॉर्प सितंबर में उत्तरी भारतीय राज्य राजस्थान के नीमराना में कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में हार्ले-डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर 2023 से ग्राहक डिलीवरी शुरू करेगी। ग्राहकों को डिलीवरी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

Harley-Davidson X440

इंजन की बात करें तो इस बाइक में ऑइल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर 440cc इंजन दिया गया है। इसमें 4V हेड होने की उम्मीद है और यह लगभग 30 bhp और लगभग 40 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इस बाइक के फ्रंट में 17 इंच और रियर में 18 इंच के टायर्स दिए गये हैं। इसमें 210 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस वाली स्ट्रीट रॉड दिया गया है।

नई हार्ले डेविडसन X440 की में मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर गोल स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडलबार और कम बॉडी पैनल देखने को मिलेंगे। हेडलाइट में रिंग जैसे एलईडी प्रोजेक्टर हैं, जिनके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा हुआ है। इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों ओर सिंगल Disc सेटअप और बायब्रे इंस्ट्रूमेंट, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, न्यूट्रल फुटपेग दिए गये हैं।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED हेडलाइड, फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंटेशन दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। इसकी सिंगल-पीस सीट लंबी यात्रा को आरामदायक बनाएगी।इस बाइक का सीधा मुकाबला जिसमें हंटर 350, क्लासिक 350, मेटियर और होंडा हायनेस जैसी बाइक्स से होगा।

सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल पावर ब्रेक मिलता है। इसकी सिंगल-पीस सीट लंबी यात्रा को आरामदायक बनाएगी। हार्ले बाइक का टॉप-स्पेक S वेरिएंट डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर्स आया है। नई मोटरसाइकिल में कॉल-मैसेज अलर्ट और डे-नाइट मोड की सपोर्ट भी मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles