25000 रुपये सस्ता हुआ Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Plus स्कूटर की कीमत में करीब 25,000 रुपये की कटौती की है। वहीं Vida V1 Pro की कीमत में 20,000 रुपये तक की कमी की गई है। कटौती के बाद दिल्ली में V1 Plus की एक्स शोरुम कीमत 1.03 लाख रुपये हो गई है जबकि और V1 Pro की कीमत 1.20 लाख रुपये हो गई है। जबकि लॉन्च के समय इनकी कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपए थी है।

Hero MotoCorp To Reimburse Vida V1 Buyers For Chargers; Slashes E-Scooter  Prices

हीरो के ये नए स्कूटर पहले ही ज्यादा कीमत में लॉन्च किये गये थे, लेकिन अब कीमतों में कमी करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इनकी बिक्री में इजाफा हो सकता है।कंपनी की योजना इस साल के आखिरी तक 100 शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की है। फिलहाल कंपनी बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में हैं लेकिन जल्द ही पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कालिकट और कोच्चि में भी विस्तार करेगी।

Trending news: Hero's Dhansu electric scooter has become cheaper by Rs  25,000, now it costs this much - Hindustan News Hub

इस स्कूटर कि टॉप स्पीड 80 kmpl है। जबकि फुल चार्ज पर यह 143km कि दूरी तय कर सकता है। 0-40km कि स्पीड पड़कने में इसे 3.4 सेकंड्स का समय लगता है।एक मिनट चार्ज होकर यह स्कूटर 1.2km कि दूरी तय कर सकता है।इस स्कूटर कि टॉप स्पीड 80 kmpl है। जबकि फुल चार्ज पर यह 165km कि दूरी तय कर सकता है। 0-40km कि स्पीड पड़कने में इसे 3.2 सेकंड्स का समय लगता है। एक मिनट चार्ज होकर यह स्कूटर 1.2km कि दूरी तय कर सकता है।

Hero slashes the price of Vida V1 e-scooter by Rs 25,000 | Team-BHP

Vida V1 कि खास बात यह है कि आप इनकी बैटरी को निकाल कर चार्ज कर सकते हैं और घर पर ही चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस स्कूटर कि टॉप स्पीड को बढ़ा सकते हैं और मैक्सिमम 100kmph तक ले जा सकते हैं। यह तीन मोड्स के साथ आते हैं। 7-इंच TFT स्क्रीन है, जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। स्कूटर ओटीए अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए भविष्य में और अधिक फीचर्स मिल सकते हैं। Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles